Karauli: करौली के टोडाभीम कस्बे में पालिका प्रशासन के द्वारा पॉलीथिन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहें अभियान के तहत, पालिका टीम ने  कार्रवाई की. कस्बे में दुकानदारों के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक ग्लास को बेचने पर समान जब्त किया गया.  पालिका के अधिषाषी एवं तहसीलदार पृथ्वीराज मीना ने बताया कि पालिका क्षेत्र में दुकानदारों के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक व ग्लास बेचे जा रहें हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर पहुंची नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए, मौके पर दुकानों से प्लास्टिक के ग्लास बरामद किए गए. अधिशाषी अधिकारी व तहसीलदार पृथ्वीराज मीना भारत सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों की पालना में जिला कलक्टर के आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित दल के द्वारा पालिका क्षेत्र में पोलजीस्टाईरीन वस्तुओं एवं प्लास्टिक वस्तुओं के विरुद्ध अभियान चलाकर, लगभग 275 किलों ग्राम पोलिथिन एवं 45 किलों ग्राम प्लास्टिक के गिलास कटोरी आदि समान को जब्त किया.


इस दौरान दुकानदारों को सरकार द्वारा प्रतिबंधित सामान जैसे प्लास्टिक, स्टिक युक्त ईयरबड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडियां, प्लास्टिक के झण्डे, कैंडी स्टिक आईस्क्रीम की डंडियां, पॉलीस्टाईरीन की सजावटी सामग्री, प्लेटें कप, ग्लास, कांटे, चप्पल, चाकू स्ट्रॉ, ट्रे जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बे के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में निमंत्रण कार्ड और सिगरेट, 100 माईकोन से कम मोटाई की प्लास्टिक कैरी बैग को उपयोग एवं बिक्री नहीं करने के निर्देश दिये गये. इस दौरान कर्मचारियों द्वारा पॉलिथीन व अन्य प्लास्टिक के उत्पादों से होने वाले विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई, साथ ही उनसे इनकी उपयोग नहीं करने की अपील की गई. कार्यवाही के दौरान पालिका के अकाउंटेंट राकेश मण्डावत, कनिष्ठ लिपिक सुरेश मीना, रविकुमार, राकेश कुमार, कैलाश सैनी, हुल्लीराम मीना, राजू नौबिस्वा सहित सफाईकर्मी मौजूद रहें.


Reporter - Ashish Chaturvedi


यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र


यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी ने पकड़े पुलिस के पैर, बोली- सर जाने दो प्लीज


यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: 15 सेकेंड की देरी से भी आए अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, गिड़गिड़ाते रहे लोग


यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया