Karauli: ग्राम पंचायत दौलतपुरा के गांव पहाड़पुरा में 10 माह से टूटे जलसंसाधन विभाग द्वारा निर्मित छोटा खोहर्रा तालाब को दुरुस्त नहीं करने के कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.  ग्रामीण श्रीमोहन, शिवराज मीणा, महेश गुर्जर, अमरलाल बैरवा, हरिमोहन मीणा आदि ने बताया कि जलसंसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2004-05 में पहाड़पुरा में छोटा खोहर्रा एनीकट का निर्माण कराया था, लेकिन 2 अगस्त 2021 को भारी बारिश में एनीकट की दीवार टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Karauli News: सर्वसमाज के युवाओं ने निकाली रैली, युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने की है मांग


जिसके कारण तालाब में पानी नहीं ठहरने के साथ सिंचाई और पशुओं को पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों द्वारा विभाग के अधिकारियों को बारंबार अवगत कराने पर कनिष्ठ अभियंता द्वारा मौके पर निरीक्षण भी किया गया, लेकिन विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त एनीकट को दुरुस्त करने की कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण लोगों में जहां आक्रोश व्याप्त है. वहीं बारिश मे एनीकट के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है. 


इधर, जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पहाड़पुरा के छोटा खोहर्रा एनीकट के निर्माण का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया है. स्वीकृति मिलते ही दुरुस्त करा दिया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि मानसून सक्रिय होने वाला है ऐसे में बारिश के दौरान तालाब से पानी बहकर निकल जाएगा और अगले सीजन में मवेशियों सहित अन्य को पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाएगा.


ऐसे में एनीकट की दीवार की मरम्मत का कार्य जल्द ही किया जाना चाहिए, जिससे कि मानसून दौरान होने वाली बारिश का पानी तालाब में रोका जा सके और क्षेत्र के लोगों को मवेशियों सहित अन्य जरूरतों के लिए इस पानी का इस्तेमाल किया जा सके. वहीं दूसरी ओर बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त दीवार के टूटने की भी संभावना है ऐसे में उन्होंने जल्द ही इस कार्य को पूरा करने की गुहार लगाई है.


Reporter: Ashish Chaturvedi