Karauli News : करौली में सर्दी  के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के चलते आम जनजीवन पूरी
 तरह अस्त-व्यस्त है.मंगलवार को क्षेत्र में दिसंबर माह का सबसे घना कोहरा नजर आया. घने कोहरे के चलते दृश्यता का स्तर 20 मीटर तक रह गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाते नजर आए. तो राहगीरों और वाहन 
चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.


 सर्दी के चलते बाजारों में सड़के सूनी नजर आई. जिले में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की
 संभावना है। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है.


मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने और आगामी दो-तीन दिन तक शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग ने पाला पड़ने की 
भी आशंका जताई है. दिन में धूप तेज खुलती है लेकिन 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं.


कृषि विज्ञान केंद्र हिंडौन सिटी प्रभारी एमके नायक ने बताया कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री व अधिकतम 23 डिग्री, शनिवार को न्यूनतम 7 डिग्री 
और अधिकतम 20 डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री, सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम 
तापमान 20 डिग्री, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है.


जबकि हिंडौन सिटी न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया है. हालांकि ठंडी हवा और कोहरे के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है.


रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी


 Rajasthan Paper Leak : अब जिंदगी भर कोई परीक्षा नहीं दे पाएंगे नकची अभ्यर्थी, गिरोह संपत्ति जल्द जब्त