Karauli: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा का दौरा किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पंचायती समिति सभागार में क्षेत्र के लोगों की जनसुनवाई की जिसमे जनप्रतिनिधिओं सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जिला परिषद सीईओ और सभी विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें.जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों की पानी, बिजली और आवास की सबसे अधिक समस्याएं सामने आई, जिस पर मंत्री  ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि आम जनता के कार्यों को प्राथमिकता पर लेकर कार्य करें. कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो अधिकारी और कर्मचारी अच्छा कार्य करेंगे उन्हें पुरुस्कार दिया जाएगा, वहीं कार्यों में अनियमितता करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द समस्याओं का निस्तारण कराए, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनका लाभ मिल सके.


यह भी पढ़ेंः भाई-बहन को परिजनों ने बात करने से किया मना, दोनों ने डिग्गी में कूदकर की आत्महत्या


मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन कई लोग इनका लाभ नहीं ले पा रहें हैं, ऐसे में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों से भी विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की, जिससे कि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके. जनसुनवाई के बाद मंत्री रमेश मीना ने क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने इंदिरा रसोई में बनने वाले खाने की गुणवत्ता जांच के लिए खाने का स्वाद चखा. उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर इंदिरा रसोई का खाना खाएंगे तो, खाने की गुणवत्ता बनीं रहेगी और लोगों को शुद्ध खाना मिल सकेगा. मंत्री रमेश मीना ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोये, इसी के तहत इंदिरा रसोई योजना शुरू की गई है, लेकिन रसोई में गरीब लोगों को खाना अच्छा और गुणवत्ता वाला मिले इसका अधिकारी ध्यान रखें.


Reporter - Ashish Chaturvedi


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Aaj ka Rashifal: मंडे के दिन इन राशियों का भाग्य देगा साथ, मेष पर होगी धन की बरसात, जानें आज का राशिफल


तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छटा