Sapotara: राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा उपखंड की चौड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को विद्यालय के छात्रों ने खुलने से पूर्व ही स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने ताला लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्यालय प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा द्वारा गुरुवार को व्याख्याता ऋषिकेश मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. कारण बताओ नोटिस को लेकर व्याख्याता ऋषिकेश मीणा और प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा के बीच कहासुनी भी हुई. इसको लेकर विद्यालय के छात्रों ने व्याख्याता ऋषिकेश मीणा के पक्ष में विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. 


इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने मुख्य सड़क मार्ग पर एक पेड़ डाल कर जाम लगा दिया. जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर सपोटरा थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीणा चौड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्य विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ विद्यार्थियों से वार्ता की. थानाधिकारी ने ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय का द्वार खुलवाया. 


यह भी पढ़ें - धौलपुर में सड़क पर कार नहीं नाव की जरूरत, ड्रेनेज बेहाल कई कॉलोनी बनी टापू


साथ ही सड़क मार्ग पर डाले पेड़ को हटवाकर सड़क मार्ग सुचारू कराया. विद्यालय प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा का कहना है कि विद्यालय में निरीक्षण के दौरान पढ़ाई नहीं करते मिलने के कारण बताओ नोटिस जारी किया था. शिक्षक को नोटिस मिलने के बाद छात्रों ने शिक्षक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. वहीं मार्ग पर भी जाम लगा दिया, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के बाद जाम को खुला कर मार्ग सुचारू कराया गया.


Reporter: Ashish Chaturvedi


खबरें और भी हैं...


Jaipur : जेकेके में 1 से 5 अक्टूबर तक रामलीला का लें मजा, दशहरे की तैयारी जारी


बिजली पर मंत्री भंवर सिंह भाटी का गोलमोल जवाब, नाराज बीजेपी ने सदन से किया वॉकआउट


'अनुजा पोर्टल' की हुई शुरुआत, युवाओं और बेरोजगार के चेहरों पर आएगी मुस्कान


Rajasthan CM : राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के नए सीएम के नाम का फैसला, सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के साथ बैठक जल्द