Sapotra, Karauli News: करौली के सपोटरा स्थित पुलिस थाना परिसर में पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक एवं सीएलजी सदस्यों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें पुलिस थाना सपोटरा क्षेत्र में बढ़ते अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बिक्री पर रोक लगाने का मुद्दा छाया रहा. बैठक में पुलिस मित्र, पुलिस ग्राम रक्षक, और सीएलजी सदस्यों ने बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग करते हुए सपोटरा क्षेत्र में मादक पदार्थ स्मैक बेचने वालों पर शिकंजा कसने की बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सीताराम भूतिया ने सपोटरा बाजार में पुलिस की पैदल गश्त चालू करवाने और पुलिस थाना सपोटरा में पुलिस स्टाफ की कमी होने पर पर्याप्त जाब्ता लगाने की मांग रखी. पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीणा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपराध को खत्म करना है, हम आमजन को बेहतर पुलिसिंग देकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहते हैं, इसी उद्देश्य को लेकर आमजन का सहयोग लेकर अपराध पर अंकुश लगाने में सफल हो पाएंगे.


इस दौरान पुलिस निरीक्षक राम खिलाड़ी मीणा ने सपोटरा कस्बे के बाजार में जाम की समस्या से निजात के लिए सड़क पर आड़े तिरछे वाहनों को नहीं लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस की ओर से जांच अभियान भी चलाया जाएगा, वहीं दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस दौरान पुलिस निरीक्षक रामखिलाड़ी मीणा, पुलिस उप निरीक्षक भगवत सिंह, कांस्टेबल सोमबीर पुनिया, भरतलाल प्रजापत, सुरेश, रमेश, मुनिराज मीणा, राजाराम, कमलेश सोनी, लखन गोरेहार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें.


Reporter - Ashish Chaturvedi


खबरें और भी हैं...


Joint Pain in Winter: जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान


राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी 51 हजार की माला, विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी में चल कर बताओ


युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल