Sapotra: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का सपोटरा दौरा, कही ये बड़ी बात
मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी कि वे इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ हैं इस दौरान एएसपी सुरेश जैफ, सपोटरा एसडीएम अनुज भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
Sapotra: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने सपोटरा उपखंड के मेदपुरा गांव पहुंच कर कल हुए हादसे में मृतक महिलाओं- बच्चियों के परिजनों को ढांढस बंधाया. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत भी हादसे के प्रति गंभीर हैं उन्होंने घटना की जानकारी ली है और पीड़ित परिवार जनों के प्रति संवेदना जताई है.
मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी कि वे इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ हैं इस दौरान एएसपी सुरेश जैफ, सपोटरा एसडीएम अनुज भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.
सरकारी योजनाओं का भी लाभ पीड़ित परिवार जनों को दिलाया जाएगा. मंत्री की पहल पर सपोटरा सरपंच संघ ने 6.81 लाख रुपए और करौली जिला प्रमुख प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने 1.11 लाख रुपए की सहायता राशि सौंपी.
Reporter-Ashish Chaturvedi
यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई
यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन
यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों