सौम्या गुर्जर करौली में कैला माता मंदिर में ढोक लगा मांगी खुशहाली, मदन मोहनजी मंदिर में सपरिवार किए दर्शन
सौम्या गुर्जर अपने पुत्र के मुंडन संस्कार के लिए कैलादेवी पहुंची. कैलादेवी माता मंदिर में उनके पुत्र सोहम का मुंडन संस्कार कराया गया. मुंडन के बाद उन्होंने सपरिवार कैला माता के दर्शन कर खुशहाली की मनौती मांगी.
Soumya Gurjar visit Kaila Mata Temple: जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर शुक्रवार को करौली दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने कैला माता और मदन मोहन मंदिर में सपरिवार धोक लगाकर खुशहाली और अमन-चैन की मनौती मांगी. सौम्या गुर्जर के साथ उनके पति और करौली के पूर्व नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर पुत्र और पुत्री भी साथ रहे. इस दौरान करौली शहर में जगह-जगह उनका माला पहना और शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया गया.
सौम्या गुर्जर अपने पुत्र के मुंडन संस्कार के लिए कैलादेवी पहुंची. कैलादेवी माता मंदिर में उनके पुत्र सोहम का मुंडन संस्कार कराया गया. मुंडन के बाद उन्होंने सपरिवार कैला माता के दर्शन कर खुशहाली की मनौती मांगी. इस दौरान कैला देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा माता की चुनरी और प्रसाद बैठकर सौम्या गुर्जर का स्वागत किया गया. इसके बाद सौम्या गुर्जर करौली पहुंची जहां शहर में फूटाकोट, जेपी मार्केट, पुरानी नगरपालिका सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया.