करौली: जिले को मोतियाबिन्द से मुक्त करने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत गांव मूडियां में आयोजित हुए निशुल्क नेत्र चिकित्सा, परामर्श शिविर में भर्ती किए गए 45 मरीजों के हिण्डौन में सफल ऑपरेशन किए गए.ऑपरेशन के बाद पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास मीना अपनी टीम के साथ हिण्डौन पहुंचे और नेत्र रोगियों की कुशलक्षेेम जानीं. इस दौरान मरीजों ने सफल ऑपरेशन के प्रति भामाशाह रामनिवास मीना को धन्यवाद दिया और आभार जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम भामाशाह रामनिवास मीना के मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत ने बताया कि गांव मूडियां में दूसरा निशुल्क नेत्र चिकित्सा, परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर में सैकडों मरीजों ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को अपनी आंखें दिखाई. शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित करने के साथ मुफ्त परामर्श दिया गया. इस दौरान 45 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया, जिन्हें निशुल्क वाहनों से हिण्डौन के आई केयर सेन्टर लाया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किए.


भामाशाह रामनिवास मीना हिण्डौन के आई केयर सेन्टर पहुंचे और मरीजों की कुशलक्षेम जानीं. मरीजों ने भामाशाह मीना के सिर पर हाथ रखकर दुआएं दीं और उनकी ओर से वृद्धों को रोशनी के लिए लगाए जा रहे निशुल्क नेत्र शिविर को पुण्य का कार्य बताते हुए प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया.


इस दौरान मरीजों के लिए भोजन एवं अल्पहार की व्यवस्था भी भामाशाह मीना की ओर से की गई तथा मरीजों को धूप आदि से बचाव के लिए चश्मे और दवाइयां भी मुफ्त दी गईं. इस मौके पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक अमर सिंह नीमरोट, प्रदेश महामंत्री भरत सिंह डागुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत, राजेश दांतकापुरा, एडवोकेट सुमन्त मीना, हरगुन सिंह पेंचला, हिम्मत सिंह ताजपुर, शेरसिंह गुर्जर, कृष्णमुरारी राजौरा आदि कई लोग उपस्थित रहे.


500 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच 
टीम भामाशाह रामनिवास मीना के सक्रिय कार्यकर्ता हिम्मत सिंह ताजपुर एवं शेरसिंह गुर्जर ने बताया कि गांव मूडियां से पहले मोरडा गांव में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 500 से ज्यादा मरीजों की आखों की जांच की गई और 55 मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन किए गए थे. अब तीसरा निशुल्क नेत्र चिकित्सा, परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर 15 अक्टूबर को कैमरी गांव में जगदीश मंदिर के पास धर्मशाला परिसर में लगाया जाएगा.


गांव मूडियां में आयोजित हुए निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में ऑपरेशन के लिए भर्ती किए गए गांव बाढ कैमरी के 50 वर्षीय समय सिंह और कटारा अजीज की 60 वर्षीय रूमाली देवी ने बताया कि उन दोनों की एक आंख से कई साल पहले दिखाई देना बंद हो गया था. दूसरी आंख से भी बहुत कम दिखाई देता था, जिससे वे काफी परेशान थे. शिविर में दोनों की एक-एक आंख का मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया. इन दोनों ने ऑपरेशन के बाद बताया कि उन्हें अब काफी अच्छा दिखाई दे रहा है. दोनों ने रोशनी दिए जाने पर भामाशाह रामनिवास मीना को जुग-जुग जीओ कहकर धन्यवाद दिया है.


रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी