दिल्ली भाजपा ने आप सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. भाजपा ने प्रदूषण से निपटने के आप के तरीके की आलोचना की और घोटाले का आरोप लगाया.
Trending Photos
Delhi Elections: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं के साथ मिलकर सोमवार को अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक "आरोप पत्र" जारी किया, जिसमें "10 साल दिल्ली बेहाल" जैसे नारे वाले बैनर और डिस्प्ले शामिल हैं. समाचार एजेंसी से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "आप सरकार ने यमुना नदी को इतना प्रदूषित कर दिया है कि यह इतनी बदबूदार, झागदार और जहरीली हो गई है... मुझे याद है, 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगले चुनाव से पहले, वह लोगों के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाएंगे, यानी 2025 के चुनाव से पहले.
#WATCH | Delhi: BJP MP Anurag Thakur says, " AAP govt polluted Yamuna River so badly, it has become so smelly, foamy and poisonous...I remember, during a press conference in 2022, Kejriwal had said that before the next election, he, along with people would take a dip in the… https://t.co/GvkCDa92Xj pic.twitter.com/pcMOSJn8Hl
— ANI (@ANI) December 23, 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "केजरीवाल जी, 10 साल बीत गए हैं और 2025 आने में सिर्फ 10 दिन बचे हैं, क्या यमुना साफ हुई? क्या यमुना साफ हो गई?"
#WATCH | Delhi: BJP MP Anurag Thakur, Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva and other party leaders release Charge Sheet (Aarop Patra) against the Arvind Kejriwal Government. pic.twitter.com/l0dnhRdiCA
— ANI (@ANI) December 23, 2024
आप सुप्रीमो केजरीवाल ने "आरोप पत्र" जारी होने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "भाजपा के पास चुनाव लड़ने का कोई एजेंडा नहीं है. उन्हें दिल्ली के लोगों को बताना चाहिए कि उन्होंने 5 साल में दिल्ली के लिए क्या किया है. आप ने दिल्लीवासियों के लिए बिजली, पानी, महिलाओं की यात्रा, सड़क और कई अन्य चीजों के मामले में बहुत काम किया है."
#WATCH | Delhi | On BJP releasing Charge Sheet (Aarop Patra) against the Arvind Kejriwal Government, AAP's National Convenor Arvind Kejriwal says, "BJP has no agenda to contest elections. They should tell the people of Delhi what they have done for Delhi in 5 years...AAP has done… pic.twitter.com/pDC9esEzyJ
— ANI (@ANI) December 23, 2024
उन्होंने कहा, "इन लोगों ने क्या काम किया है... दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है... उन्होंने कोई काम नहीं किया है. अब जब वे चुनाव के लिए आए हैं, तो वे मेरे खिलाफ चार्जशीट जारी कर रहे हैं... उनके पास सीएम का कोई चेहरा नहीं है."