Sapotra: मंडरायल उपखंड क्षेत्र के भटपुरा निवासी किसान पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान की चीख पुकार सुनते ही आसपास मौजूद लोगों ने जंगली सूअर को भगाया. साथ ही घायल किसान को गंभीर अवस्था में मंडरायल चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- सपोटरा: 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, दिल समेत किडनी गायब, हत्या की आशंका


जानकारी के अनुसार भटपुरा गांव निवासी किसान रघुवर पाल खेत पर अपना कृषि कार्य कर रहा था. इस दौरान खेत पर पशुओं को चारा काटने के दौरान अचानक जंगली सूअर ने किसान पर हमला बोल दिया. जंगली सुअर ने किसान के पैरों पर हमला बोला. किसान की चीख-पुकार सुनत ही आसपास के खेतों में मौजूद किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाठी-डंडों से जंगली सूअर को वहां से भगाया. 


साथ ही जंगली सुअर के हमले में गंभीर रूप से हुए घायल किसान को मंडरायल चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया. किसानों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक है, जिसकी शिकायत कई बार वन विभाग के अधिकारियों को की गई, लेकिन वन विभाग अधिकारियों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते किसान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. 


उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक है जिसके चलते किसानों को कृषि कार्य के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही हमेशा उनके हमलों का डर बना रहता है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और नाहीं जंगली सूअरों से बचाव को लेकर कोई कार्रवाई की गई, जिसके चलते किसानों में रोष व्याप्त है. 


साथ ही किसानों ने कहा कि जंगली सुअर के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है. ऐसे में वन विभाग द्वारा किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. साथ ही उनसे सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किए जाने चाहिए, जिससे कि किसानों को अपने कृषि कार्य के दौरान कोई परेशानी ना हो.


Reporter: Ashish Chaturvedi