Baran: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali Thana Area) के रविवार शाम को एक तेल फैक्ट्री क्षेत्र के एक माह की मासूम बेटी लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों ने पुलिस को सूचना देकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने परिजनों की तलाश कर बेटी को पिता को सौंपा.


यह भी पढे़ं- विभाग को बिजली चोरी पर कार्रवाई करनी पड़ी मंहगी, मारपीट का Live Video आया सामने


 


जानकारी के अनुसार, खातोली निवासी शोभामल बारां में अपने नाना के घर रहकर पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है. वहीं पति-पत्नी में मनमुटाव के चलते इसकी इसकी पत्नी रश्मि अपने घर श्योपुर रह रही थी, जिसकी एक माह की बेटी भी है.


यह भी पढे़ं- छेड़छाड़ के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान, ASI पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लगाए आरोप


 


रविवार को पति-पत्नी की समझाइश के लिए परिजनों ने पत्नी को बेटी के साथ श्योपुर से बारां बुलाया गया और गोदियापुरा बस्ती में पति के नाना के घर समझाइश की गई लेकिन दोनों में बात नहीं बनी तो पत्नी बेटी को लेकर वापस श्योपुर रवाना हो गई. गुस्से में अपनी एक माह की बेटी को बारां में ही तेल फैक्ट्री क्षेत्र में शाम 6 बजे सड़क किनारे छोड़कर श्योपुर मध्यप्रदेश बस चली गई. बाद में राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.


पुलिस ने मासूम को पहुंचाया अस्पताल
कोतवाली सीआई मांगेलाल (Mangelal) ने मौके पर पहुंचकर मासूम को लेकर उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मां- बाप की तलाश शुरू कर गई लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा.


क्या बोली पुलिस
जिला हॉस्पिटल चौकी हेड कॉन्स्टेबल सुकेस चौधरी ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर पता किया गया तो इसके परिजनों की जानकारी मिली. आज सुबह सोमवार को इसके पिता शोभाग को जो गोदियापुरा में रह रहा था, को सुपुर्द किया गया.


Reporter- RAM MEHTA