Baran: राजस्थान के बारां अखिल राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स (Rajasthan Madrasa Parateachers) ने यहां विधायक पानाचंद मेघवाल (Panachand Meghwal) के आवास के समक्ष स्थायीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. पैराटीचर्स ने धरने के दौरान जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Jhalawar Khabar: अवैध मिलावटी बायो डीजल पंप का भंडाफोड़, तीन युवक गिरफ्तार


मदरसा पैराटीचर्स संघ (Madrasa Parateachers Association) के जिलाध्यक्ष इदरीश मोहम्मद ने कहा की राज्य स्तरीय आव्हान पर आज यहां विधायक पानाचंद मेघवाल के आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. गुरुवार से अन्ता विधायक और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) के आवास के समक्ष भी धरना शुरू कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः Baran पहुंची 4000 मीट्रिक टन DAP की खेप, किसानों को मिलेगी राहत


उन्होंने कहा हमारी मांग नियमितीकरण की है. राजस्थान सरकार  (Rajasthan Government) ने चुनाव से पूर्व नियमितीकरण का वादा किया था, जो अब वादाखिलाफी कर रही है, जब तक मदरसा  पैराटीचर्स को स्थाई नहीं कर दिया जाता तब तक यह आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अखिल राजस्थान मदरसा  पैराटीचर्स, राजीव गांधी पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मीयों की संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा यह धरना दिया जा रहा है।


Reporter- Ram Mehta