रोडवेज कर्मी ने बनाया अनोखा डस्टबिन, खुद कहता है कचरा डालो और निकालो
क्या आपने सोचा है कि आप सड़क से गुजर रहे हो और कचरा पात्र आपको कचरा डालने के लिए कहे, अगर आप उस कचरापात्र में कचरा डालें तो वो आपको धन्यवाद भी कहे.
Baran: क्या आपने सोचा है कि आप सड़क से गुजर रहे हो और कचरा पात्र आपको कचरा डालने के लिए कहे, अगर आप उस कचरापात्र में कचरा डालें तो वो आपको धन्यवाद भी कहे. ऐसा ही है अनोखा ऑटोमेटिक कचरा पात्र बनाया है, बारां के एक रोडवेज के युवक कर्मचारी ने.
यह है वह ऑटोमेटिक डस्टबिन. अगर इस डस्टबिन के पास से गुजरेंगे तो यह आपको तो यह आपको अपने भीतर कचरा डालने के लिए आग्रह करेगी. साथ ही आपको बताएगी कि सूखा कचरा किस पात्र में डालना है और गीला कचरा किस पात्र में. अगर आप इसके और नजदीक गए तो इसका ढक्कन अपने आप ही खुल जाएगा और आपके कचरा डालने के बाद ढक्कन खुद-ब-खुद बंद भी हो जाएगा.
यहां भी पढ़ें: Budget 2022 Expectations: केंद्र सरकार के बजट से उम्मीदों की हरियाली
अगर यह कचरा पात्र भर गया तो या खुद से बोलेगा कि मैं भर गया हूं, मुझे खाली कर दो. जी हां, यह अनोखे तरह का डस्टबिन बनाया है बारां शहर के गजनपुरा के रहने वाले 26 वर्षीय नितेश मीणा ने. ऐसे तो नितेश बारां रोडवेज में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत हैं. नितेश को यह आइडिया तब आया, जब उन्होंने शहर के कचरा पात्रों के बाहर कचरा फैला देखा. फिर उन्होंने ऐसा सोचा कि अगर कचरा पात्र कचरे को अपने भीतर डालने के लिए कहे तो लोग प्रेरित होंगे, साथ ही कचरा डालने के बाद धन्यवाद कहने से उन्हें गर्व भी होगा.
यहीं सब सोच के उन्होंने इस अनोखे डस्टबिन को तैयार किया. नितेश ने इससे पूर्व में एक बस का रोबोटिक मॉडल भी बनाया था जो ऑटोमेटिक सेनेटाइज करती थी, मास्क देती थी, व्यक्ति का तापमान नापती थी, तापमान ज्यादा होने पर सायरन भी बजाती थी. फिलहाल घर के प्रयोग के लिए बनाए इस डस्टबिन की तकनीक को नगर निकाय कॉलोनियों के लिए प्रयोग कर सकते हैं. इस तकनीक से डस्टबिन से ना केवल लोगों को कचरा पात्र में कचरा डालने के लिए प्रेरणा मिलेगी बल्कि आसपास फैली गंदगी भी कम हो सकेगी. फिलहाल नितेश इसमें भविष्य में ऑटोमेटिक मैसेजिंग सिस्टम भी लगाने का विचार कर रहे हैं ताकि अगर सड़कों पर लगाए डस्टबिन भरता है तो संबंधित नगर पालिका या नगर निकाय को मैसेज के द्वारा सूचना मिल सके कि यह डस्टबिन भर चुका है, इसे खाली कर दिया जाए.
Reporter- Ram Mehta