Baran: बारां के कलमंडा गांव अच्छी बारिश की कामना को लेकर घांस भैरू की पूजा-अर्चना के दौरान माता के मंदिर पर ग्रामीणों की जमकर भीड़ उमडी. इस दौरान सरपंच की मौजूदगी जमकर कर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी. वहीं, महामारी एक्ट में पंडित सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारां जिले में कलमंडा में एक धार्मिक आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की. इस वीडियो में कलमंडा गांव के सैंकड़ों लोग नजर आ रहे है, जिसमें बड़ी संख्या में पुरूष-महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-Bhilwara: जल्द खत्म होगी Oxygen की किल्लत, Mahatma Gandhi Hospital में लगेगा प्लांट


इस धार्मिक आयोजन में सरपंच की मौजूदगी में ग्रामीणों ने इस वर्ष क्षेत्र में अच्छी बारिश की मनोकामना को लेकर घांसभैरू की सवारी निकाली. बड़ी बात यह कि इस आयोजन में कुछ ही लोगो ने मास्क लगाए है बाकी है सभी लोग बिना मास्क के थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर अवेहलना की गई. 


हैरानी की बात यह है कि इस समय लॉकडाउन के कारण धार्मिक आयोजन और भीड़भाड़ एकत्रित करने पर पूरी तरह से रोक है फिर ये आयोजन कैसे हुआ यह जांच का विषय है. वहीं, पुलिस के पहुंचते ही आनन-फानन में वहां से आयोजन कर्ता व दर्शनार्थी भाग छूटे. जबकि कोतवाली पुलिस द्वारा महामारी एक्ट के तहत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें-Dungarpur में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 2 लाख लोगों ने लिया टीके का डोज


(इनपुट-राम मेहता)