कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. डूंगरपूर जिले में लोग अब सभी भ्रम व अफवाओं को त्यागकर वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं.
Trending Photos
Dungarpur: कोरोना महामारी के बीच कई जिलों में वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई है और लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. वहीं, आदिवासी बाहुल्य जिले डूंगरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोग जागरूक दिखाई दे रहे हैं. जिले में अब तक 2 लाख के करीब लोगों के वैक्सीनेशन हो चुका है.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. डूंगरपूर जिले में लोग अब सभी भ्रम व अफवाओं को त्यागकर वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. यही कारण है कि जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा दो लाख के करीब आ चुका है. 16 लाख से ज्यादा की आबादी वाले डूंगरपुर जिले में करीब 10 लाख लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इलाज के लिए CHC-PHC में व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर मजबूत बनाएं: गहलोत
इन 10 लाख लोगों में से एक लाख 90 हजार 873 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. वहीं, 55 हजार 365 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं.
किस उम्र वर्ग के कितने लोगों ने लगवाई वैक्सीन
केटेगरी पहली डोज दूसरी डोज
हेल्थ वर्कर 9193 7921
फ्रंट लाइन वर्कर 11650 8229
60+ 89799 25366
45+ 75779 13849
18+ 4452 --------
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें, वैक्सीनेशन में डूंगरपुर जिले का प्रदर्शन अन्य जिलों के मुकाबले अच्छा है. लेकिन वर्तमान में वैक्सीन की कमी चल रही है जिसकी वजह से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी धीमी चल रही है. अधिकारियों का मानना है की पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलती है तो डूंगरपुर जिला वैक्सीनेशन में अव्वल आ सकता है.
ये भी पढ़ें-भारतीय Vaccine पर Congress का टि्वटर वार! BJP नेता ने कहा- भगवान से तो डरो
(इनपुट-अखिलेश शर्मा)