Baran: बारां के अटरू में चल रहे 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन सेंटर पर युवक बंटी तिवारी ने जमकर हंगामा मचाया और सभी मेडिकल कर्मचारियों को धमकाया. इस हंगामें का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही, इसकी प्राथमिकी अटरू थाने में दर्ज कराई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार धर्मादा धर्मशाला में वेक्सिनेशन चल रहा था, तभी एक युवक आया और गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान उसे मौके पर मौजूद महिला नर्सो और वैक्सीनेटर शिवराज मीणा ने रोका तो उनसे भी अभद्र भाषा में पेश आया. इसकी सूचना वैक्सीनेशन प्रभारी योगेश तिवारी द्वारा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी यादव को दी गई.


ये भी पढ़ें-Dholpur: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार


 


उन्होंने विधायक पानाचंद मेघवाल और उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा को सूचना दी और पुलिस सुरक्षा मांगी. इतना ही नहीं, बंटी तिवारी ने न्यायालय कर्मियों के वैक्सीन लगाने के लिए तैयार की गयी लिस्ट को ले लिया और उसको ले जाने की कोशिश की. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी को शांती भंग की धारा में गिरफ्तार किया है.


(इनपुट-राम मेहता)