Dholpur: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan906060

Dholpur: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण, मशीन, स्क्रिप्ट, मोहर सील, खाली पव्वे, अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, अलग-अलग ब्रांड के स्पीकर को भारी तादाद में बरामद किया है.

अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Dholpur:  धौलपुर जिले की मनिया थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. भारी तादाद में शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने एक स्विफ्ट लाल रंग की गाड़ी को भी बरामद किया है. 

शराब तस्करी का कारोबार पिछले लंबे समय से संचालित हो रहा था. मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई कर पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ किया है. मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में मादक पदार्थ एवं शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.  

ये भी पढ़ें-Kota: अस्पताल ने Remdesivir की जगह लगाया पानी का इंजेक्शन, महिला की हुई मौत

 

स्थानीय थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके के भानपुर गांव के कच्चे सड़क मार्ग पर अवैध शराब बनाने का कारोबार संचालित किया जा रहा है. शराब तस्कर शराब बनाकर लाल रंग की गाड़ी से सप्लाई करने की फिराक में है. जिसपर जिला मुख्यालय से डीएसटी टीम को बुलाया गया. 

स्थानीय पुलिस एवं डीएसटी टीम ने मिलकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  दहेन्द्र उर्फ शक्ति सिंह, मनोज, राहुल एवं पवन शर्मा को घेराबंदी कर दबोच लिया. मौके पर पुलिस ने लाल रंग की स्विफ्ट कार को भी बरामद किया है. 

ये भी पढ़ें-विवाहिता ने अपने जीजा पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, बोली-वीडियो बनाकर देता है धमकी

 

इसके साथ ही पुलिस ने भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण, मशीन, स्क्रिप्ट, मोहर सील, खाली पव्वे, अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, अलग-अलग ब्रांड के स्पीकर को भारी तादाद में बरामद किया है. उन्होंने बताया चारों मुजरिमों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से शराब तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है.

उन्होंने बताया शराब तस्करों की गैंग के दो सदस्य मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

(इनपुट-भानु शर्मा)

Trending news