Kota: कोटा से इस वख्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है. पटवार भर्ती परीक्षा देते पकड़े गए मुन्नाभाई गैंग (Munnabhai gang) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. "मुन्नाभाई गैंग" का सरगना सेटलमेंट ऑफिस (settlement office) का बाबू निकला है. कोटा सेटलमेंट ऑफिस का बाबू हनुमान मीना नकल गिरोह का मास्टरमाइंड निकला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- अपनी ही सरकार के मंत्री पर सांगोद विधायक भरत सिंह ने साधा निशाना, दिया बड़ा बयान


बाबू हनुमान मीणा और उसका भाई जीतू डमी कैंडिडेट तैयार करते थे, मामले में एक अन्य बाबू और दो सेकेंड ग्रेड टीचर की भी गिरफ्तार होने की जानकारी मिली है. कल शाम को मामले में 4 गिरफ्तारी हुई थी. आज लगभग 4 अन्य गिरफ्तारी होने की जानकारी मिल रही है. रीट (REET Exam) के बाद अब पटवारी परीक्षा (Patwari Exam 2021) में नकल गुरुओं को रोकने में प्रशासन फेल साबित हो रहा है. कल प्रदेशभर में नकल गिरोह से जुड़े 31 लोगों की गिरफ्तारियां हुई.


यह भी पढ़ें- पटवारी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए मुन्ना भाई, केंद्र अधीक्षक की सर्तकता से खुलासा


नकल रोकने के लिए सिर्फ एक ही जुगाड़ समझ आया इंटरनेट पर पाबंदी. इसकी वजह से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कुछ ही देर में कोटा पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है. 
Report- kk sharma