Kota: चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा आज कोटा दौरे पर रहे. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना कंट्रोल में जबकि दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-अशोक गहलोत नहीं समझ रहे अपनी जिम्मेदारी, कुर्सी के लिए दे रखी है खुली छूट- राठौड़


वैक्सीनेशन के चलते तीसरी लहर में कोरोना ने कहर नहीं बरपाया. मंत्री ने कहा कि अब जल्द ही 6 से 12 साल तक के बच्चों का कभी वैक्सीनेशन किया जाना है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री परसादी लाल ने कहा कि भाजपा नेता पेट्रोल-डीजल सहित महंगाई पर बोलने को तैयार नहीं है.


इसके साथ ही डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड केस पर कहा कि यह देशव्यापी मुद्दा है. भाजपा के नेता इस मामले में जेल भी गए, लेकिन भाजपा ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. कोटा के अस्पतालों की स्थानीय समस्याओं के बारे में पूछने पर मंत्री ने गोलमाल जवाब दिया. चिकित्सा मंत्री का जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है कि सरकार की फ्लेशशिप योजनाओं और बजट बजट घोषणाओं की क्रियान्विती के लिए विभागवार समीक्षा करेंगे.