अशोक गहलोत नहीं समझ रहे अपनी जिम्मेदारी, कुर्सी के लिए दे रखी है खुली छूट- राठौड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1167316

अशोक गहलोत नहीं समझ रहे अपनी जिम्मेदारी, कुर्सी के लिए दे रखी है खुली छूट- राठौड़

राजवर्धन सिंह राठौड़ दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड़ के एक होटल पर जलपान के लिए रुके, जहां उनके प्रशंसकों द्वारा गुलदस्ता भेंट किया गया.

अशोक गहलोत नहीं समझ रहे अपनी जिम्मेदारी

Behror: राजवर्धन सिंह राठौड़ दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड़ के एक होटल पर जलपान के लिए रुके, जहां उनके प्रशंसकों द्वारा गुलदस्ता भेंट किया गया. इस दौरान बातचीत में कहा कि राजस्थान के गृहमंत्री खुद मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Today Gold Price: ईद से पहले सोना हुआ सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट

जिस तरीके से अलवर में मंदिर तोड़े जा रहे हैं, राम दरबार तोड़ा जा रहा है, बड़ी शर्मनाक घटनाएं हो रही है. साथ ही कहा कि महिलाओं व बच्चियों के साथ जिस तरीके से अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही. उन्होंने कहा कि राजस्थान का कोई भी जिला कोई भी गांव महिला उत्पीड़न के मामले में अछूता नहीं है. चित्तौड़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि छोटी बच्ची के साथ बलात्कार कर कुएं में डाल दिया गया.

दोसा में एक विवाहिता के साथ बलात्कार किया गया और कुएं में डाल दिया गया. कामा में एक महिला के साथ कब्रिस्तान में बलात्कार हुआ, फिर उसके ऊपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जा रहा है.

राजस्थान मर्दों का प्रदेश 
साथ ही राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के विधायक मंत्री रेप विक्टिम पर अठास ( टिप्पणी) करते हैं और कहते हैं राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है. इसलिए दरिंदे राजस्थान में दुस्साहस कर रहे हैं. जैसे कि अब कानून दरिंदों के हाथ में आ गया हो. इन सब घटनाओं के जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं.

Reporter- Jugal Gandhi

Trending news