सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तारी के बाद बीजेपी आक्रोशित, विधायक मदन दिलावर ने लगाए ये आरोप
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कोटा में एक गिरफ्तारी के बाद बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए हैं. नाराज कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपने ऐतराज का इजहार किया और पुलिस-प्रशासन द्वारा नाजायज परेशान करने के आरोप जड़े.
Kota: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कोटा में एक गिरफ्तारी के बाद बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए हैं. नाराज कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपने ऐतराज का इजहार किया और पुलिस-प्रशासन द्वारा नाजायज परेशान करने के आरोप जड़े. इस दौरान बीजेपी प्रदेश महामंत्री और विधायक दिलावर ने आरोप लगाया कि जोधपुर की तरह कोटा में अशांति और दंगा-फसाद नहीं होना शायद कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा हैं.
यह भी पढ़ें- पंचायत समिति उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, इन दो के बीच होगा सीधा मुकाबला
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोग निर्दोषों को परेशान करके माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. दिलावर ने दावा किया हैं बलवन्तसिंह ने अपनी इस पोस्ट में यहीं लिखा कि आजकल पत्थरबाजी का दौर चल रहा हैं और ऐसे में या तो लोगों को लाईसेन्सी हथियार रखने चाहिये और या फिर पटाखे जमा करके. ताकि कोई पत्थरबाजी करने आए तो पटाखे चलाकर बचने का मौका हासिल कर सकें. दिलावर ने कहा कि इसमें पुलिस-प्रसासन को क्या और क्यों आपत्तिजनक लगा, ये समझ से बाहर हैं.