कोटा: बीजेपी पार्षदों का नगर पालिका प्रशासन पर आरोप, विकास कार्यों में हो रहा भेदभाव
पार्षद राजकुमार प्रजापति ने बताया कि जिन स्थानों पर पूर्व में सीसी रोड़ बना हुआ था, वहां पर इनटरलॉकिंग का कार्य करवा दिया गया, जो 2 माह भी नहीं चली और जगह-जगह से निकलने लग गई.
कोटा: कैथून भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश कहार के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका द्वारा कैथून क्षेत्र में भेदभाव करते हुए कार्य करवाए जाने पर अधिशासी अधिकारी सौरभ जिंदल का ज्ञापन दिया.
मुकेश कहार ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा भाजपा पार्षदों के वाडों में कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा है तथा कांग्रेस पार्षदों के वाडों में आवश्यकता नहीं होने के बावजूद भी आवश्यक विकास कार्य के नाम पर सरकारी पैसा का व्यय किया जा रहा है.
पार्षद राजकुमार प्रजापति ने बताया कि जिन स्थानों पर पूर्व में सीसी रोड़ बना हुआ था, वहां पर इनटरलॉकिंग का कार्य करवा दिया गया, जो 2 माह भी नहीं चली और जगह-जगह से निकलने लग गई.
उन्होंने कहा कि कईं बार इसकी शिकायत पालिका अधिशाषी आधिकारी को की गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके साथ ही पार्षद प्रजापति ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में भी भेदभाव करते हुए पटे वितरित किये जा रहे.
उन्होंने कहा कि शिविर में चहेतों को बिना देरी किये पट्टे बनाकर दिये जा रहे हैं एवं आमजन को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है. आमजन नगरपालिक के चक्कर लगा रहे हैं, उनको 2 माह बीत जाने के बाद भी पट्टे नहीं दिये जा रहे.
पालिका क्षेत्र के वार्ड न 11 की कॉलोनियों में स्थित नालों की सफाई नही होने से नालों में पानी भरा हुआ है तथा खाली भूखण्डों में आसपास का गन्दा पानी भरा हुआ है जिसके कारण मच्छर व दुर्गंध पैदा हो रही है. इससे संक्रमण व मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
भाजपा पार्षदो व कार्यकर्ताओं ने पालिका प्रशासन से 3 दिवस के भीतर उक्त कायों में सुधार एवं कार्रवाई करने की मांग की अन्यथा आमजन के हितों की रक्षा करने हेतु धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
(इनपुट-देवेंद्र गुर्जर)