Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: संभल में जिला प्रशासन के द्वारा पौराणिक तीर्थों और कुओं को खोजे जाने वाले अभियान के दौरान आज प्रशासन की टीम को एक और पौराणिक ''अकर्म कुआं '' मिला है. जिला प्रशासन ने कुऐं के पास की जगहों की सुरक्षा को बड़ा दिया है. नगरपालिका की जेसीवी ने कुऐ को अतिक्रमण मुक्त कराकर कुए में भरी मिट्टी को निकालने का काम शुरु कर दिया है.
"अकर्म कुएं" पर कर लिया गया था अवैध कब्जा
संभल सदर कोतवाली के ठीक सामने प्राचीन ''अकर्म कूए ''के होने की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने नगर पालिका परिषद की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर प्राचीन अकर्म कूप पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जे सी वी से हटवाया है. प्राचीन अकर्म कूए में मिट्टी भरने के बाद कूए पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया गया था.
अकर्म कुआं है 58 वाँ तीर्थ
डीएम के निर्देश पर पालिका की टीम ने कूप में भरी गई मिट्टी को निकालने का काम शुरू कर दिया है , डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संभल में 68 तीर्थ और 19 कूप मिलकर 87 तीर्थ है , अकर्म कूआं 58 वा तीर्थ है.आज मिले प्राचीन अकर्म कूए के संदर्भ में मान्यता है कि इस कूप के जल से स्नान करने से गलत कर्मों से किए गए पाप नष्ट हो जाते है.
और भी पढ़े: संभल जामा मस्जिद के हरि मंदिर कुएं की पूजा नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से क्यों लगा झटका