Kota: कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के चारचोमा गांव के पास प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां के खेतों में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जलस्तंभ बना. इस दौरान बादल जमीन से पानी खींचने नजर आए. गांव के कुछ किसानों ने इसका वीडियो वायरल किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय किसान भीमराज मीणा ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे खेतों में फसल देखरेख कर रहे थे कि एक जलस्तंभ का फैलाव करीब एक एकड़ से ज्यादा था. पानी ऊपर उठता दिखाई दे रहा था. यह देख सब वहां से दूर भागने लगे. यह करीब 20 एकड़ तक आगे बढ़ा और फिर खत्म हो गया. यह प्रक्रिया दस से 15 मिनट तक चली.


क्या कहना है मौसम विशेषज्ञों का 
इसको लेकर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक प्राकृतिक घटना है. जब तालाब, झील या जल से लबालब खेतों आदि के ऊपर हवा का कम दबाव बनता है तो इस प्रकार की घटनाएं कभी-कभी देखने को मिल जाती हैं. 


पानी के इस बवंडर का समय अधिक नहीं होता है और यह लगभग 10-15 मिनट तक ही रहता है. यह केवल पानी वाले स्थानों के ऊपर ही बनता है. सूखी जगह पर आते ही यह समाप्त हो जाता है.


Reporter- KK Sharma


यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'


यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र


यह भी पढे़ं-  पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय