Rajasthan Budget Kota : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के आखिरी बजट सत्र 2023 - 24 के लिए रामगंजमंडी क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा की है. जिसमें रामगंजमंडी क्षेत्र की सुकेत कस्बे को भी नगर पालिका बनाई जाएंगी. ऐसे में अब क्षेत्र में दो नगर पालिकाएं होंगी. वही मुख्यमंत्री ने चेचट क्षेत्र में 10 गांवो को जोड़ने वाले 15 किलोमीटर सड़क निर्माण की भी घोषणा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 169 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से पचपहाड़ परियोजना के तहत घर - घर नल लगाए जायेंगे. जिसकी स्वीकृति भी मुख्यमंत्री ने अपने बजट में दी है. सुकेत कस्बे की नगर पालिका बनने की घोषणा होने पर ग्रामवासियों ने उत्साह है. रामगंजमंडी क्षेत्र की सबसे बड़ी पंचायत सुकेत की 17 हजार की आबादी है. ऐसे में कई सालो से स्थानीय लोगो की पालिका बनने को लेकर मांग चल रही थी.


वहीं क्षेत्र विधायक मदन दिलावर भी सुकेत को नगर पालिका बनने को लेकर संघर्षरत रहे है. वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वानिकी एवम् जैव विविधता विकास योजना के अंतर्गत 13 जिलाे के लिए 694 करोड़ रुपए की घोषणा की है. जिसमे क्षेत्र के मोड़क में भी इस योजना के अंतर्गत वन्य जीव संरक्षण, कुश वाटिका, पौध रोपण और वन्य जीव संबंधित गतिविधियां होंगी.


कोटा को ये मिली सौगात


- कोटा में GIS आधारित 3D सिटी परियोजना की घोषणा.
- चंबल रिवर फ्रंट के सेकंड फेज के विकास कार्यों के लिए 350 करोड रुपए.
- अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय खुलेगा.
- औद्योगिक क्षेत्र रामपुर में आधारभूत सुविधाओं के कार्य होंगे.
- इटावा में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाएगी.
- बाघों को बेहतर इको सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए मुकुंदरा हिल्स में कार्य करवाए जाएंगे.
- मोडक/सांगोद में लव कुश वाटिका.
-डाढ़ देवी मंदिर में सुविधाएं विकसित की जाएगी.
-कोटा सेंट्रल जेल में क्रेच की स्थापना.
-एडवांस तकनीकों की जानकारी के लिए कोटा में R CAT केंद्र खुलेगा.
- सुकेत नगर पालिका बनेगी.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान के बजट में अलवर को मिला नगर निगम का दर्जा, पर पिछली घोषणाएं रह गईं अधूरी, क्या इस बार हो पाएंगी पूरी