Kota: किसी भी शहर में घर से कचरा कलेक्ट कर उसे ठीक तरीके से पहुंचाना और फिर उसका निस्तारण करना एक बड़ा टास्क होता है. कोटा नगर निगम ने इसके लिए एक बेहतर सिस्टम डवलप किया है, ना केवल डोर टू डोर कचरा कलेक्ट हो रहा है बल्कि शहर में बिना कचरा फैले उसका निस्तारण भी हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल खत्म, पॉर्लर से सज कर आए ऊंट रहे ऑकर्षण का केंद्र


अक्सर आपने देखा होगा की शहर में डोर टू डोर कचरा परिवहन करने वाले वाहन सड़कों पर कचरा भी फैलाते हैं, जब उसे बेतरकीब तरीके से ओवरलोड होकर कचरा ले जाया जाता है तो कचरा शहर की सड़कों पर बिखेरते जाते हैं. कोटा नगर निगम दक्षिण ने कचरा परिवहन में लगे वाहनों से फैलने वाले कचरे पर रोक लगाने के लिए कचरा ट्रांसफर स्टेशन तैयार करवाया है.


यह वो तकनीक है जो कचरे को ना केवल फिल्टर करती है, बल्कि उसको कम्प्रेस भी कर देती हे ताकि उसे सही तरीके से डम्पिंग यार्ड तक पहुंचा दिया जाए और वहां डंप कर दिया जाए. नगर निगम कोटा दक्षिण के सभी 80 वार्डो में हर घर से कचरा कलेक्ट करने के लिए टिपर तो चलते ही हैं, जो उसे ट्रांसफर स्टेशन तक लाते हैं. उसके बाद कचरे को कम्प्रेस किया जाता है, ताकि बड़े-बड़े डम्परों के जरिये उसे सही तरीके से डम्पिंग यार्ड पंहुचा दिया जाए. 


अब जब नगर निगम कोटा दक्षिण के लिए ये ट्रांसफर स्टेशन सक्सेसफुल रहा है तो नगर निगम दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौर ने बताया कि आने वाले समय में एक और ट्रांसफर स्टेशन लगाने की तैयारी की जा रही है क्यूंकि शहर बड़ा है और ये कचरा स्टेशन जरूरत के मुताबित काम भी पड़ता है. ताकि शहर का ज्यादातर कचरा यहां से आकर कम्प्रेस होकर सही तरीके से डम्पिंग यार्ड तक पहुंच सके.  


नगर निगम दक्षिण की इस कोशिश से खुले में कचरा ले जाने वाले वाहनों पर रोक लगी है. शहर में फैलने वाला कचरा अब नहीं फैलता सही तरीके से डम्पिंग यार्ड तक पहुंचता है. स्मार्ट सिटी कोटा के स्मार्ट प्रोजेक्ट कोटा को स्मार्ट बना रहे हैं और निगम की पहल के सकारात्मक नतीजे आ रहे हैं.