कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ आयोजित, बिरला बोले- जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ें
कोटा दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के सुभाष नगर और दीनदयाल नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी और कोटा उपभोक्ता होलसेल भंडार लि के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में समाज का हर वर्ग त्रस्त है.
Kota News : कोटा दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के सुभाष नगर और दीनदयाल नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी और कोटा उपभोक्ता होलसेल भंडार लि के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में समाज का हर वर्ग त्रस्त है. भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता के अधिकारों की लड़ाई को मुखर होकर लड़ना पड़ेगा तभी हम आमजन के प्रति अपने दायित्वों को पूरा कर पाएंगे.
वार्ड 36 में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतरें और सरकारी विभागों के अधिकारियों को एहसास करवा दें कि उनके जागने का समय आ गया है. वे जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें. यदि कोई अधिकारी अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं कर रहा है तो भाजपा कार्यकर्ता उसे कार्यालय में नहीं बैठने दें.
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि बीते पांच साल कांग्रेस के नेताओं ने आपस में लड़ने में बिता दिए. राजस्थान में एक ही पार्टी के भीतर सत्ता का ऐसा संघर्ष इससे पहले नहीं देखा जिसमें पिस राज्य की जनता रही है. कांग्रेस सरकार के शासन में किसी का काम नहीं हो रहा और जनता हाहाकार कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हें भाजपा के शासन के दिनों की याद दिलाएं, उस कार्यकाल में हुए कार्य गिनवाएं.
भाजपा के जिला महामंत्री जगदीश जिंदल ने कहा कि कोटा दक्षिण क्षेत्र के हिस्से पैसा जबरन कोटा उत्तर में लगाया जा रहा है. उससे भी जो काम हो रहे हैं वह जनता के हित में तो कतई नहीं हैं. आमजन बिजली-पानी के लिए तरस रहे हैं, जबकि सरकार धन का दुरूपयोग चौराहों को चमकाने के लिए हो रहा है. कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि उनके कृत्यों के लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी.
नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि कोटा-बूंदी के भाजपा कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं कि उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जैसा मार्गदर्शक मिला है. क्षेत्र की जनता के जीवन के प्रत्येक भाग से उनका सीधा जुड़ाव है. वे जिस संवेदना से लोगों की सेवा करते हैं उसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. हमें उनसे प्रेरणा लेकर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना है.
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजय निझावन, पूर्व पार्षद ब्रजमोहन गौड़, पार्षद सोनू धाकड़, पार्षद विनय जसवंत, ओबीसी मोर्चा मुकेश मालव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रेखा सिंह, किसान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक, चेतन पांडे, रचित सिंह जादौन, लोकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Reporter- KK sharma
यह भी पढ़ेंः
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की बाईक पार्किंग में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल