अग्निपथ योजना के विरोध में कोटा में कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
ईडी और अग्निपथ योजना के विरोध में कोटा में भी सोमवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. कोटा दक्षिण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी सचिव राखी गौतम के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
Kota: ईडी और अग्निपथ योजना के विरोध में कोटा में भी सोमवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. कोटा दक्षिण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी सचिव राखी गौतम के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. तो वहीं लाड़पुरा के कांग्रेसियों ने पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू और कैथून नगर पालिका चेयरमेन आइना महक के नेतृत्व में बोरखण्डी पुलिया के नीचे प्रदर्शन करके अपने आक्रोश का इजहार किया. लेकिन कांग्रेस का मुख्य विरोध प्रदर्शन कलेक्ट्रेट चौराहे पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में हुआ.
इस दौरान शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी,अमित धारीवाल, राजेन्द्र सांखला, डॉ. जफर मोहम्मद समेत कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र सरकार पर करारे वार किये.
वहीं धारीवाल ने इस दौरान कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए लंबी लड़ाई के लिये तैयार रहने का आह्वान किया. गहलोत सरकार की पेंशन बहाली योजना का विस्तार से जिक्र करते हुये आरोप लगाया कि अग्निवीर जैसी योजनाएं एक धोखा हैं. जिसका असल मकसद 30-35 साल की नौकरी छीनकर 4 साल की सेवा देना और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन छीनना भर है. धारीवाल ने इस दौरान सैकड़ों की तादाद में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हाथ खड़ें करवाकर लंबे संघर्ष के लिये डटे रहने की शपथ भी दिलायी.
ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें