Covid Vaccination में राजनीति का आरोप, BJP कार्यकर्ता बोले- Congress नेताओं को प्राथमिकता
गड़बड़ी का विरोध करते हुए भाजपा के शहर अध्यक्ष महावीर नामा एवं पूर्व शहर अध्यक्ष राकेश जैन की अगुवाई में पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने सीएमएचओ का घेराव करके संपूर्ण प्रक्रिया का स्पष्टीकरण मांगा.
Baran: जिले में भाजपाइयों ने कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य भवन पहुंचकर सीएमएचओ का घेराव किया.
यह भी पढे़ं- Baran: अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने की पूजा, कोविड नियमों की जमकर उड़ाई धज्जियां
भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद परिसर में गत दिनों आयोजित किए गए टीकाकरण शिविर (Vaccination camp) का कांग्रेस (Congress) के नेताओं की ओर से पूर्व नियोजित ढंग से मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) की पत्नी के ट्रस्ट पार्श्वनाथ चैरिटेबल मानव सेवा ट्रस्ट के नाम से राजनीतिकरण किया, जिसमें निर्धारित पार्षदों एवं उनके परिजनों के स्थान पर लगभग डेढ़ सौ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का वैक्सीनेशन किया गया.
यह भी पढे़ं- Baran News: जलाऊ लकड़ी के नाम पर हरे पेड़ों की बलि, वन विभाग ने की कार्रवाई
गड़बड़ी का विरोध करते हुए भाजपा के शहर अध्यक्ष महावीर नामा एवं पूर्व शहर अध्यक्ष राकेश जैन की अगुवाई में पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने सीएमएचओ का घेराव करके संपूर्ण प्रक्रिया का स्पष्टीकरण मांगा.
क्या कहना है अध्यक्ष महावीर नामा का
अध्यक्ष महावीर नामा ने बताया कि नगर परिषद की और से वार्ड पार्षदों को लगवाई जाने वाली वैक्सीन में एक ट्रस्ट के नाम पर राजनीतिकरण किया और जबरदस्त धांधली की. उन्होंने नगर परिषद के आयुक्त पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इस शिविर की मॉनिटरिंग उनके अधीनस्थ होती है, जबकि इसमें कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलीभगत की गई है.
Reporter- Ram Mehta