Kota Crime news: कोटा कोचिंग छात्रा से गैंगरेप के चार आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल की कर रहे थे तैयारी
Kota News: कोटा कोचिंग छात्रा से गुरूवार को दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जिसमें पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दुष्कर्म मामले में आगे की पूछताछ कर रही है.
Kota News: कोटा कोचिंग छात्रा से गुरूवार को दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जिसमें पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामले के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में चार आरोपी युवकों को पकड़ा गया है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. चारों आरोपी भी कोचिंग छात्र है जो कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे है. , फिलहाल चारों आरोपी छात्रों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कोटा ASP उमा शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की, एक नबालिग कोचिंग छात्रा जो कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी जिसकी यूपी के रहने वाले एक छात्र से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी. उसने छात्रा को मिलने के लिए फ्लैट पर बुलाया था, जहां उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। यह घटना 13 फरवरी की बताई जा रही है, जहां पीड़ित छात्रा ने कुन्हाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया ।
पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट के आधार पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने चारों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया. साथ ही पूछताछ में आरोपी छात्र यूपी,बंगाल और बिहार के रहने वाले बताए जा रहें है . जो पिछले साल ही कोटा में मैडिकल की तैयारी करने आए हुए थे। फिलहाल कुन्हाड़ी थाना पुलिस आरोपी छात्रों से इस मामले में आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.
रिपोर्टर: K K Sharama
यह भी पढ़ेंः सूरजगढ़ में RSRDC के टोल टेंडर के नाम पर ठगी, युवक से हड़पे 30 लाख रुपये