मुकुंदरा में चीते बसाने की मांग, कांग्रेस विधायक ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
मुकुंदरा बाघों की बसावट क्षेत्र के किये जा जाता है, यहां के प्राकृतिक वातावरण में बाघ स्वछंद रूप से विचरण कर सकते हैं.
Kota: जिले के मुकुंदरा में चीते बसाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा. मुकुंदरा में बाघों के साथ चीते बसाने की मांग भी अब उठने लगी है. इसको लेकर कोटा सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और इस मामले में केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री से बात कर लोकसभा क्षेत्र में चीते बसाने पर फैसला करवाने की बात कही.
भरत सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर वो प्रदेश सरकार और सीएम के स्तर पर बात कर चुके है, जो पूरी तरह सकारात्मक है, इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष से भी मिल चुके है. जिसको लेकर पहले बातचीत भी हुई, अब इस मामले में बिरला को पत्र लिखकर मुकुंदरा के 80 किमी स्क्वायर में चीतों को बसाने की मांग रखी गयी है. मुकुंदरा बाघों की बसावट क्षेत्र के किये जा जाता है, यहां के प्राकृतिक वातावरण में बाघ स्वछंद रूप से विचरण कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र