देवा गुर्जर हत्याकांड: SIT को मिला जांच का जिम्मा, SP केसर सिंह शेखावत करेंगे लीड
कोटा सिटी एसपी केसरसिंह शेखावत के सुपरविजन में गठित की गई 5 सदस्यीय टीम ASP पारस जैन को जांच अधिकारी बनाया गया है.
Kota: देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है. मर्डर मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. कोटा सिटी एसपी केसरसिंह शेखावत के सुपरविजन में गठित की गई 5 सदस्यीय टीम ASP पारस जैन को जांच अधिकारी बनाया गया है. वहीं, ASP रामकल्याण, DSP अमरसिंह, साइबर सेल ASI प्रतापसिंह SIT टीम में शामिल हैं. डीजीपी से अनुमोदन के बाद एडीजी अशोक राठौड़ ने आदेश जारी किए है.
चित्तौड़गढ के रावतभाटा में कल 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने सैलून की दुकान में घुसकर देवा की हत्या की थी. सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जितने भी आरोपी इस मामले में अब तक डिटेन किए गए हैं. उन सभी आरोपियों से एसआईटी की टीम पूछताछ करेगी. पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है, जिस आधार पर पुलिस अपने इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ेंः करौली दंगा: जयपुर निगम की मेयर सौम्या के पति पर FIR दर्ज, इस राज्य में राजाराम गुर्जर की मिली लोकेशन
सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल कई सारे सवाल है, जिन पर पुलिस को पड़ताल करनी है. मोटे तौर पर आखिर हत्या की क्या वजह रही यह सबसे बड़ा सवाल है, जिस पर पुलिस को इंट्रो गेट करना है. पुलिस को उम्मीद है कि एसआईटी के इन्वेस्टिगेशन में जो आरोपी अब तक डिटेन किए गए हैं. उनसे इस बात का खुलासा होगा, अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिलेगी और पुलिस की राह आसान होगी, जिसके बाद यह पूरा मामला खुलेगा और इसके साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी.
बता दें कि इस पूरे मामले में देवा के परिवार की तरफ से मांग की गई थी कि इस मामले की जांच रावतभाटा पुलिस नहीं करें. इस पूरे मामले की जांच कोटा पुलिस से कराई जाए. अब इस मामले मे एडीजी अशोक राठौड़ ने आदेश जारी करते हुए मामले में एसआईटी के गठन के आदेश दिए और कोटा को इसकी जांच सौंपी. कोटा सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत मामले को लीड करेंगे.