Kota News: भाजपा किसान मोर्चा भाजपा कोटा देहात जिलाध्यक्ष योगेन्द्र नन्दवानाकी अध्यक्षता में एकदिवसीय जिला कार्यसमिति बैठक 11 जून, रविवार को नवीन काशीपुरी हिन्दू धर्मशाला सांगोद में प्रातः 11 बजे आयोजित हुई. जिसमें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हीरालाल नागर, प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा, किसान मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष योगेन्द्र नन्दवाना, जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रधान भगवान सिंह धाकड़, मार्केटिंग सोसायटी सांगोद के अध्यक्ष ओम मेहता का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ओम नागर अडूसा ने किया.


भाजपा किसान मोर्चा कोटा देहात की बैठक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एकदिवसीय भाजपा कोटा देहात की जिला कार्यसमिति बैठक में कोटा देहात जिले के जिला कार्यसमिति सदस्य, पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्षों ने भाग लिया. किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र नन्दवाना अल्कू ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर अवगत कराया. साथ ही जिले की संगठनात्मक रचना को मण्डल स्तर पर पूर्ण करने को लेकर बैठक में बताया गया.


सरकार ने किसानों  के साथ किया धोखा- योगेन्द्र नन्दवाना अल्कू


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि राज्य की सरकार ने किसानों का सम्पूर्ण बैंकों का कर्जा माफ करने का वादा कर सत्ता हासिल की थी, लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. सरकार को समस्त ऋण माफ करने थे, परन्तु किसानों के साथ छलावा कर सहकारी ऋण ही माफ किये. समय आने पर जनता अपना बदला जरूर लेगी.


ये भी पढ़ें- नहीं रहे भारत-चीन युद्ध के हीरो "नाथुला टाइगर", कर्नल बिशन सिंह पर JP दत्ता बना चुके हैं फिल्म


कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिये किसान मोर्चा की भूमिका और बूथ स्तर तक किसान बन्धुओं को जोड़कर कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिये. कार्यक्रम में पूर्व मार्केटिंग बोर्ड के चैयरमेन ओम मेहता, रामगंजमण्डी के पूर्व प्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष ने भी किसानों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.


ये रहे मौजूद


भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक में जिला महामंत्री कृष्णगोपाल अहीर, ओम नागर अडूसा, जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर सुमन, रणदीप जोशी, जिला मंत्री लालचन्द नागर, प्रेम गुर्जर विनोदखुर्द, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर नागर, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष फूलचन्द नागर, चेतन मेहता, जितेन्द्र गुर्जर, अवतार बंजारा, बपावर मण्डल भाजपा
अध्यक्ष कृष्णमुरारी यादव, किसान मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा डोबड़ी, दौलतराम, रामगोपाल गुर्जर, महावीर मीणा, राजेन्द्र सुमन, दीपक नागर मुकेश नागर मौजूद रहे.


किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थियों का सम्मान


भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल नागर, प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र नन्दवाना अल्कू ने किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को श्रीफल देकर दुपट्टा एवं माला पहनाकर पात्र किसानों का स्वागत अभिनन्दन किया.