सांगोद में स्टेडियम निर्माण कार्यों का हुआ शिलान्यास, खिलाड़ियों की बरसों पुरानी उम्मीद जल्द होगी पूरी
हाराव भीमसिंह स्टेडियम में सुविधा और खेल संसाधनों में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे खिलाडियों की बरसों पुरानी उम्मीद जल्द पूरी होगी.
Sangod: शहर के एकमात्र खेल मैदान महाराव भीमसिंह स्टेडियम में सुविधा और खेल संसाधनों में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे खिलाडियों की बरसों पुरानी उम्मीद जल्द पूरी होगी. यहां राज्य सरकार और सीएफसीएल के सहयोग से स्टेडियम में होने वाले करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ.
यह भी पढे़ं- किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग की दी गई जानकारी, मिट्टी जांच को लेकर भी किया जागरूक
स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत ने भूमि पूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. उल्लेखनीय है कि यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान को स्टेडियम में तब्दील करने के बाद बीते एक दशक में नगर पालिका ने इसके विकास और सुविधाएं जुटाने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए. बावजूद इसके ना तो स्टेडियम की दशा सुधरी और नाहीं खिलाडियों के लिए सुविधाओं का इजाफा हुआ. गत दिनों विधायक भरत सिंह की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने सीएफसीएल के सहयोग से स्टेडियम में सुविधाएं और खेल संसाधनों में बढ़ोतरी की सौगात दी.
एक छत के नीचे कई सुविधाएं
स्टेडियम में प्रथम फेज में 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, इनडोर गेम्स, ओपन जिम, चेंजिंग रूम, बास्केटबॉल, ऑडिटोरियम, टॉयलेट, खो खो, रेस्ट करने के लिए अलग से कक्ष, और स्टेडियम की देखरेख और सार संभाल के लिए ऑफिस आदि सुविधाओं का निर्माण होगा. यह जिले का पहला उपखंड स्तरीय स्टेडियम होगा जिसमें खिलाडिय़ों को अत्याधुनिक सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेगी.
खेल सुविधाओं का होगा इजाफा
समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और पालिकाध्यक्ष कविता गहलोत ने कहा कि स्टेडियम में विकास कार्यों से खेल संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और नगर के छात्रों और युवाओं में खेलों के प्रति अभिरुचि पैदा होगी, जिससे खेल प्रतिभाओं का भी विकास होगा. इस मौके पर आरएसआरडीसी अधिशासी अभियंता आशु गर्ग, सीएफसीएल प्रतिनिधि तानिया, पालिका उपाध्यक्ष राहत बेगम, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत अधिशासी अधिकारी मनोज मालव समेत कई पार्षद और कांग्रेस नेता मौजूद रहें.
Reporter: Himanshu Mittal