Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में बीते मंगलवार को अलसुबह एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान घर के बाहर बैठा युवक बाल-बाल बच गया था, लेकिन मकान में रखे कुछ सामान और घर के बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. घटना के बाद से ही सुनेल थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, जिसमें आज सफलता हासिल की और वारदात में शामिल चार आदतन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि सुनेल के नवलपुरा मोहल्ला निवासी रामचंद्र गुर्जर ने शिकायत की थी, कि मंगलवार सुबह बोलेरो सवार कुछ लोगों ने उसके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया था. इस दौरान उसका भाई जितेंद्र घर के बाहर बैठा था, जो बाल-बाल बच गया, लेकिन घर के बाहर खड़ी अल्टो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.


घटना के बाद पिड़ावा डीएसपी तपेंद्र मीणा के सुपरविजन में सुनेल थानाधिकारी मनसीराम ने टीम गठित की और वारदात में शामिल हार्डकोर अपराधी भेरूलाल गुर्जर और तीन अन्य आरोपी दिनेश भील, जितेंद्र राजपूत व महेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने विधि से संघर्षरत एक बालक को भी निरुद्ध किया है.


पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस तथा वारदात में उपयोग की गई बोलेरो जीप भी बरामद कर ली है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कोई पुरानी रंजिश चल रही थी, उसी को लेकर आदतन अपराधी भेरूलाल गुर्जर ने रामचंद्र गुर्जर के घर पर हमला किया था.


Report: Mahesh Parihar


यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षक भर्ती में ये अभ्यर्थी भी हो पाएंगे शामिल, 11 लाख REET पात्रता प्रमाण पत्र हुए जारी