कोटा: राजस्थान से आने वाले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी पार्टी के नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेकर ऐसा बयान दिया है कि पार्टी समेत पूरा विपक्ष चौंक गया.शेखावत ने कहा कि ओम बिरला को कोटा में आप घुसने नहीं दीजिए.  राजकीय कला महाविद्यालय के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने कोटा पहुंचे गजेंद्र शेखावत का बयान सुर्खियों में है. मंत्री शेखावत ने कहा कि जबतक आपका काम नहीं हो जाता, तबतक आप क्षेत्र में उन्हें घुसने नहीं दीजिए. इसके लिए आप अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया ने कोटा कॉलेज की बिल्डिंग बनाने की मांग मंत्री शेखावत से की. इस पर मंत्री जी गुस्सा गए और कहा कि आपके सांसद ओम बिरला हैं. यहां के विकासकार्यों की देखरेख और रूपरेखा उन्हें बनाने हैं. यह हमारा काम नहीं है. छात्रसंघ अध्यक्ष का काम इसके लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना और सरकार एवं प्रशासन पर दबाव बनाना है. हमें उनसे इस बारे चर्चा करनी चाहिए.


सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाएं- शेखावत


यह भी पढ़ें: राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन आक्रोश सभा में केंद्रीय मंत्रियों ने भरी हुंकार


वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां से विधायक और गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ये अपनी सरकार के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, लेकिन छात्रों की समस्या पर इनका ध्यान नहीं है.बता दें, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से सांसद हैं. वहीं, प्रदेश सरकार में मंत्री धारीवाल यहां से विधायक हैं.


मंत्री धारीवाल पर साधा निशाना 


शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों के लिए इससे बड़ा छलावा नहीं हो सकता. राज्य सरकार शिक्षा के नाम पर धोखा दे रही है. कोटा शहर में हाथी घोड़े लगाए जा रहे हैं, लेकिन कॉलेज में बील्डिंग और स्मार्ट क्लासेज पर इनका ध्यान नहीं है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि छात्रसंघ के पदाधिकारियों को सलाह दी कि वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मंत्री धारीवाल को शहर में घुसने नहीं दें. जबतक आपके कॉलेज का भवन नहीं बन जाता. 


संसाधनों को पूरा करने की नसीहत 


गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोटा के सांसद ओम बिरला और मंत्री शांति धारीवाल को  कॉलेजों में संसाधनों की पूर्ति करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए. अगर ये अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर नहीं करेंगे तो लोगों के भीतर परेशानी बढ़नी स्वाभाविक है. शेखावत ने बिरला और धारीवाल को नसीहत दी कि आप लोग अपने क्षेत्र में आ रही समस्याओं को दूर करें.  उन्होंने छात्रों से कहा कि जब ये आएं तो शहर में घुसने नहीं दें.