Kota: प्रदेश बजट (Rajasthan Budget) से पहले नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal On Rajasthan Budget) का बड़ा बयान आया है धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने अपने कोटा प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राजस्थान (Rajasthan News) में किसी भी सरकार ने ऐसा बजट नहीं दिया होगा जैसा बजट गहलोत सरकार 23 फरवरी को देने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स छुपाकर लाई महिला यात्री, शरीर के अंदर से निकाले 60 कैप्सूल


परिवार ने कोटा (Kota News) के लोगों के लिए भी इस बजट (Budget Expectation) से बड़ी उम्मीदों की आस जगा दी है. उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि बजट में न सिर्फ प्रदेश के बड़े प्रोजेक्ट में एक चंबल रिवर फ्रंट (Chambal river Front) के पार्ट 2 का ऐलान हो सकता है बल्कि साथ ही कोटा पुलिस में कमिश्नरेट प्रणाली स्थापित करने और साथ में यूआईटी कोटा को अपडेट करके जेडीए जोधपुर (JDA Jodhpur) और एडीए अजमेर की तर्ज पर केडीए यानी कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी (Kota development Authority) बनाने जैसे अलार्म भी हो सकते हैं.