Kota: इटावा पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या (Murder) करने के मामले में आरोपी पति को देर रात गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. विवाहिता के पीहर पक्ष के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - सांसद दुष्यंत सिंह ने बैठक में अधिकारियों को जमकर लताड़ा, बोले-सरकार बदलेगी तो क्या होगा तुम्हारा


इटावा के सरोवर नगर में एक विवाहिता पिस्ता बाई मंगलवार को घर पर ही फंदे पर लटकी मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची तो मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद इटावा डीएसपी मंजीत सिंह (Manjeet Singh) ने मौके पर पंहुचकर घटना का जायजा लिया. मृतका के पिता रामचरण मीणा ने भी हत्या का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि कि 5 माह पूर्व मेरी पुत्री पिस्ता बाई का नाता विवाह इटावा निवासी कुलदीप मीना के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही यह शराब पीकर मेरी बेटी को अपने पीहर से पैसे लाने के लिए परेशान करने लगा. मंगलवार को मेरा बेटा शाम को ही इससे मिलकर आया था तब तक वह बिल्कुल ठीक थी. फिर ऐसा क्या हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली.


पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति कुलदीप मीणा निवासी इटावा को बुधवार रात गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.