राजस्थान के बारां (Baran News) के दौरे पर पहुंचे सांसद दुष्यंत सिंह (MP Dushyant Singh) ने जिला कलेक्ट्रेट पहुचंकर जिला स्तरीय अधिकारियों की विकास कार्यों को लेकर बैठक में अधिकारियों को जमकर तलाड़ लगाई.
Trending Photos
Baran: राजस्थान के बारां (Baran News) के दौरे पर पहुंचे सांसद दुष्यंत सिंह (MP Dushyant Singh) ने जिला कलेक्ट्रेट पहुचंकर जिला स्तरीय अधिकारियों की विकास कार्यों को लेकर बैठक में अधिकारियों को जमकर तलाड़ लगाई. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झुठी कार्रवाई करने के आरोप लगाते हुए वन विभाग, बिजली विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ा. सरकार बदलने पर तुम्हारा क्या होगा तक की चेतावनी दे डाली.
बारां (Baran) में जिला सभागार के अधिकारियों के संग सांसद दुष्यंत सिंह ने बैठक की. बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय, पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा, विधायक प्रताप सिंह, सिंघवी समेत जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहें. इस दौरान बैठक में विकास कार्यों की जानकारी सांसद दुष्यंत सिंह ने ली.
यह भी पढ़ें - CM गहलोत का कोटा दौरा, संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
साथ ही वन विभाग (Forest Department) के उप वन संरक्षक वी चेतन कुमार पर सांसद जमकर भड़कें, और कहा कि सोरसन वन क्षेत्र के अवैध खनन करने और भाजपा कार्यकर्ता पर पक्षपात पुवर्क कार्रवाई करना सही नहीं है. लोगों पर वन अधिनियम के झुठें मुकदमें दर्ज करने तक के आरोप लगायें. वहीं, वन भूमि पर क्रेशर तक चलवानें के आरोप लगायें. इस दौरान सांसद ने डीएफओ को जमकर आड़े हाथों लिया.
यह भी पढ़ें - ससुराल जाने से पत्नी ने किया मना, पति ने साथियों के साथ घर में घुसकर मार डाला
वहीं, खनन विभाग के अधिकारी पर जमकर भड़के, यहां तक कहा कि स्थानीय मंत्री के इशारें पर सोरसन वन क्षेत्र में खनन करने के पटृटें जारी कर दिया. जिलें में नदी नालों को खोखला कराया जा रहा है. सांसद ने कहा थोडा उपर वालें से भी डरों, हम क्या काम कर रहें है, सरकार बदलेगी फिर क्या जबाव दोगें.
आपको बता दें कि, इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को भी जमकर आड़े हाथों लिया. वहीं, बीसीआर भरने में भेदभाव करने के आरोप लगायें. और खरी खोटी सुनाई. तो सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र के पैसें के विभाग कार्यों में हमें बुलाया तक नहीं जाता, ना ही शिलान्यास पट्टिका पर नाम तक नहीं लिखा जाता, यह अच्छी बात नहीं है. साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों को भी जमकर आड़े हाथों लिया.