पत्नी के मायके जाने पर पति ने दो बार खाया जहर, फिर भी नहीं मरा तो लगा ली आग
राजस्थान के बूंदी जिले (Bundi News) के बड़ानया गांव में बीती रात पत्नी के मायके जाने की बात को लेकर नाराज हुए पति ने आत्महत्या का प्रयास किया.
Bundi: राजस्थान के बूंदी जिले (Bundi News) के बड़ानया गांव में बीती रात पत्नी के मायके जाने की बात को लेकर नाराज हुए पति ने आत्महत्या का प्रयास किया. पति भोजराज ने रात को पहले दो बार चूहे मारने की दवा खाई उसका असर नहीं होने पर उसने दवा को नकली बताते हुए प्रातः खुद को आग लगाली. युवक को जलता देख परिवार जनों ने उसे बचा लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिला अस्पताल में भर्ती भोजराज को चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है. उन्होंने कहा की 25% शरीर का हिस्सा झुलसा है.
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
भोजराज का विवाह 1 साल पूर्व टोंक जिले के उनियारा गांव में हुआ था. उसके ससुराल पक्ष के लोग जयपुर रहते हैं. उसकी पत्नी अंतिमा पीहर में नहीं रहना चाहती. इसी बात से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. 6 दिन पूर्व ही अंतिमा और दो महीने के बैठे को परिवारजन बड़ानया गांव लेकर आए थे. इसके बाद दोनों के बीच आपसी मतभेद हो रहे थे. भोजराज अंतिमा के बिना नहीं रहना चाहता था और अंतिमा पिहर जाने की बात कह रही थी. दोनों के बीच मामला विवादित हो गया. इस पर भोजराज ने बीती रात पहले चूहे मारने की दवा दो बार खा ली. उसका भी असर नहीं हुआ तो स्वयं को आग लगा ली. परिजनों ने भोजराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें - Jhalawar: कुएं में डूबने से युवक की मौत, कृषि कार्य के दौरान हुआ हादसा
हिंडोली थाना पुलिस (Bundi Police) ने झुलसे युवक के बयान लेकर जांच शुरू की है. पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचकर भोजराज के बयान लिए हैं. उसके आधार पर जांच की जा रही है.
चिकित्सक जीएस कुशवाहा ने बताया कि आज प्रातः झुलसी हालत में बड़ा नया गांव निवासी युवक को लेकर परिजन आए थे. उसके बाद उसे भर्ती कर उपचार किया गया. बाद में युवक द्वारा नर्सिंग स्टाफ को बताया गया कि उसने चूहे मारने की दवा भी खाई थी. युवक का उपचार किया जा रहा है वह खतरे से बाहर है.
Report : Sandeep Vyas