नीट-जेईई और सीईटीयूटी की परीक्षाएं मर्ज करने की बात विचार स्तर पर- धर्मेंद्र प्रधान
अपने कोटा प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ एलन कोचिंग संस्थान के जवाहरनगर स्थित बिल्डिंग सत्यार्थ में छात्र संवाद में पहुंचे थे.
Kota: कोटा प्रवास के दौरान आज केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक बड़ा बयान देते हुए देशभर के कोचिंग छात्रों को आश्वस्त किया हैं कि नीट-जेईई और सीईटीयूटी जैसी परीक्षाओं को एक कॉमन टेस्ट में मर्ज करने की बात फिलहाल केवल विचार के स्तर पर हैं और आगामी 1-2 सालों में तो ऐसा करने का कोई प्रस्ताव भी नहीं हैं इसलिये फिलहाल जो भी तैयारी कर रहे हैं,उसी रणनीति से पढ़ते रहें.
कोटा जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल, उससे पहले शुष्क रहेंगे ये जिले
अपने कोटा प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ एलन कोचिंग संस्थान के जवाहरनगर स्थित बिल्डिंग सत्यार्थ में छात्र संवाद में पहुंचे थे. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कोचिंग स्टूडेन्ट्स के सवाल के जवाब में ये भी कहा कि नयी शिक्षा नीति के साथ ऐसे सिलेबस मसौदे पर भी मंथन कर रहे हैं कि जिसमें बिना कोचिंग के ही पाठ्यक्रम पुस्तकों से ही छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं को क्लीयर करने को फिट होंगे. इस दौरान बिरला ने कोटा को शिक्षा का काशी बताते हुये कोचिंग स्टूडेन्ट्स को शुभकामनाएं दी.