Ramganj Mandi: कोटा जिले के सातलखेड़ी कस्बे में गुरुवार को एक युवक ने शराब के नशे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक की शादी 6 महीने पहले हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवक ने पत्नी से आपसी कहासुनी के बाद शराब पीकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर सुकेत पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में लटके शव को उतार कर सीएचसी सुकेत की मोर्चरी में पहुंचाया, जहां युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.  


वहीं, एएसआई वाजिद अली ने बताया कि मृतक युवक कमल बैरवा 28 साल पुत्र मोहनलाल निवासी सातलखेड़ी ने घर के कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक शराब का आदि था.


यह भी पढ़ेंः ध्यान से देखें इस चेहरे को, कहीं आपके आसपास तो नहीं है SMS का बच्चा चोर, तुरंत दें पुलिस को सूचना


प्रारंभिक कारण पत्नी किरण से कहासुनी सामने आई है, जिस पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. 


कोटा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज


तू खींच मेरी फोटू : दादा की विरासत को पोते ने संभाला, 175 साल पुराने कैमरे का आज भी इस्तेमाल, विदेशियों में फोटो खिचाने का क्रेज