सांगोद में चार विकास कार्यों का लोकार्पण, मनरेगा की महिला श्रमिकों से करवाया
सांगोद के तीन गांवों में विधायक कोष से हुए लाखों रुपए की लागत के चार विकास कार्यो का लोकार्पण महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत महिला श्रमिकों से करवाया गया. क्षेत्र के खजूरी, लटूरा और खजूरना गांव में आयोजित हुए लोकार्पण में विधायक भरत सिंह की मंशा पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में महिलाओं से लोकार्पण करवाया गया.
Sangod : सांगोद के तीन गांवों में विधायक कोष से हुए लाखों रुपए की लागत के चार विकास कार्यो का लोकार्पण महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत महिला श्रमिकों से करवाया गया. क्षेत्र के खजूरी, लटूरा और खजूरना गांव में आयोजित हुए लोकार्पण में विधायक भरत सिंह की मंशा पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में महिलाओं से लोकार्पण करवाया गया.
इस दौरान करीब 97 लाख रुपए की लागत के कार्यो का लोकार्पण हुआ. सबसे पहले खजूरी में विधायक कोष से 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित हरिसिंह स्टेडियम और खजूरी में ही 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्कूल के कक्षा का लोकार्पण हुआ. लटूरा में 5 लाख रुपए की लागत से बने यात्री प्रतीक्षालय और खजूरना में 17.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित खेल मैदान बाउंड्री का लोकार्पण किया गया.
यह भी पढ़ें : युवती ने पेट्रोल उड़ेलकर खुद को लगाई आग, 3 साल से लिव इन में रह रही थी
मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में विकास को पंख लगे है. विधायक भरत सिंह ने भी लोगों के हित और सुविधाएं जुटाने में विधायक कोष का खजाना जनता के लिए खोल रखा है. इस मौके पर पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता कमल शर्मा, सहायक अभियंता सुनील पारेता, खजूरी प्रधानाचार्य मीनाक्षी चौधरी, खजूरना प्रधानाचार्य रेणु मीणा, पंचायत समिति सदस्य रविंद्र सुमन, सरपंच संघ अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें