Rajasthan News: विवादित पुस्तकों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार! शिक्षा मंत्री दिलावर बोले - जांच की जाएगी...
Jaipur News: राजस्थान के वर्तमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विवादित पुस्तकों के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री ने पुस्तकें चयन की थी. अब मामले की जांच होगी.
Rajasthan News: समग्र शिक्षा राजस्थान की ओर से स्कूलों के पुस्तकालय में भेजी गई विवादित दो पुस्तक ''अदृश्य लोग, लेखक-हर्ष मंदर'' और ''जीवन की बहार, लेखक-माधव गाडगिल'' के चयन को लेकर वर्तमान सरकार की कोई भूमिका नहीं है. इन पुस्तकों का चयन पिछली कांग्रेस सरकार ने किया है. यह बयान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का है.
कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार
दिलावर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में केवल दो पुस्तक जोड़ी गई हैं, जिसमें एक वैक्सीन की गाथा और राजस्थानी भाषा की पुस्तक चिड़ी को मोती ला दीओ है. इन दोनों पुस्तकों के अलावा 99 पुस्तक 29 सितंबर 2023 को तत्कालीन चयन कमेटी की ओर से चयनित की गई थी. इन पुस्तकों के चयन को लेकर सारी जिम्मेदारी तत्कालीन कांग्रेस सरकार, शिक्षा विभाग के शासन सचिव तथा तत्कालीन शिक्षा मंत्री की है.
मामले की होगी गहनता से जांच
दिलावर ने बयान में कहा कि बच्चों को कोविड महामारी की विभीषिका के संदर्भ में जानकारी हो. वह इसके प्रति जागरूक बने, इसको लेकर वैक्सीन की गाथा नामक पुस्तक का चयन किया गया है. दूसरी पुस्तक चिड़िया का मोती ला दो, राजस्थानी भाषा की पुस्तक है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देना है. ये पुस्तकें केवल स्कूल के पुस्तकालयों में रखे जाने के लिए है. इनका पाठ्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. जानकारी में आने के बाद दोनों विवादित पुस्तकों को वापस मंगवा लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. गोदारा की घटना पर उच्चतम कोर्ट के आदेश के बाद भी पुस्तक में प्रकाशित विषय वस्तु की विधिक जांच की जा रही है. कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्टर- राजेंद्र शर्मा
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में दीपावली के बाद बढ़ी ठिठुरन, 13 डिग्री तक लुढ़का पारा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!