झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में स्थित मेस कैंटीन में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. मामूली विवाद को लेकर संचालक और कर्मचारियों के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते बहस हिंसा में तब्दील हो गई, जिसमें संचालक और एक युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अन्य की तलाश की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस उप अधीक्षक नीरज कुमारी शर्मा ने बताया कि देर रात करीब 10:00 बजे के आसपास की घटना है जब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में स्थित मेस कैंटीन के संचालक राजवीर और प्रदीप सिंह राजपूत से मैस में कार्यरत चार कर्मचारियों ने छुट्टी पर जाने को लेकर विवाद किया. कैंटीन प्रबंधक ने जब कहा कि जब सभी कर्मचारी छुट्टी पर चले जाएंगे, तो छात्रों को भोजन कैसे उपलब्ध हो पाएगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मेस कर्मचारी अशोक, हेमराज, धर्मराज उर्फ गोलू और सुनील ने मेस प्रबंधक प्रदीप और राजवीर पर चाकू से हमला बोल दिया और जमकर मारपीट कर मौके से फरार हो गए.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उधर मामले की जांच कर रही झालावाड़ डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा ने बताया कि हमलावर दो कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है,वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


झालावाड़ मेडिकल कॉलेज आए दिन सुर्खियों में रहता है. करीब हफ्ते भर पहले भी सीनियर व जूनियर छात्रों के दो गुटों में आपस में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान बेसबॉल के डंडों से हॉस्टल के कमरों में तक तोड़फोड़ की गई थी. करीब आधा दर्जन छात्र घायल भी हुए थे. इस प्रकरण में भी दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज हुए थे, जिसका अनुसंधान अभी भी चल रहा है ऐसे में मेडिकल कॉलेज परिसर में बिगड़ते हालात को लेकर पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे.