Kota: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के दो कनिष्ठ अभियंताओं को 11,500 की रिश्वत की राशि लेते ट्रैप किया है. रिश्वत की यह राशि ठेकेदार के 4 लाख 80 हजार के कार्यों की एमबी भरने, बिल बनाने और पास करने की एवज में जेईएन पवन राठौर 30 हजार रुपये और जेईएन राजेन्द्र सैनी बिल के हिसाब से 2 प्रतिशत की रिश्वत की मांग कर रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसीबी की यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार के निर्देशन एवं एसीबी के पुलिस निरीक्षक अजीत बागडोलिया के नेतृत्व में अंजाम दी गई है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि 6 मई को मोहम्मद शाहिद हुसैन निवासी धोबी वाली गली गुरु नानक कॉलोनी बूंदी ने एक शिकायत पेश कर बताया कि जलदाय विभाग में उसकी फर्म मोहम्मद शाहिद हुसैन कॉन्टैक्टर के नाम से कार्य लेकर ठेकेदारी का कार्य करता है. 


उसकी फर्म के जरिए बूंदी शहर में परकोटे के अंदर एचडीपी 110एमएम/90 एमएम पाइप लाइन बिछाने और जोड़ने तक रोड रिपेयरिंग कार्य मय सामग्री का 4 लाख 80 हजार रुपये का 18.18 बिलों में लिया था. 


यह भी पढ़ेंः सावधान! कोरोना के साथ-साथ मंडराने लगा मंकीपॉक्स खतरा


इसको मेरे द्वारा पूर्ण करने पर बिल बनाने के लिए उसने जलदाय विभाग के जेईएन पवन राठौर से बात की तो उन्होंने एमबी भरने और बिल बनाने व पास करने की एवज में 30,000 की मांग की. वहीं, जेईएन राजेंद्र सैनी (अतिरिक्त चार्ज सहायक अभियंता) ने बिल पास करवाने के नाम पर बिल की राशि 2 प्रतिशत के हिसाब से रुपये देने के लिए कहा. इसके बाद जेईएन पवन कुमार ने 2.89, 846 का चेक ठेकेदार को दिया और कहा कि अब मेरा कमीशन का पेमेंट कर दो, जिस पर ठेकेदार ने कहा कि बाकी का बिल बनाओ में एक-दो दिन में पेमेंट कर दूंगा. 


परिवादी ने एसीबी को बताया कि कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार और राजेंद्र सैनी को में काम के बदले रिश्वत नहीं देना चाहता हूं और उनको रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता हूं. इस पर 6 मई को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया तो पवन कुमार कनिष्ठ अभियंता द्वारा 4 प्रतिशत के हिसाब से 11500 और राजेंद्र सैनी कनिष्ठ अभियंता (अतिरिक्त प्रभार सहायक अभियंता) द्वारा 2 प्रतिशत के हिसाब से 5000 की रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई. 


इस पर 10 मई मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया गया. आरोपी पवन राठौर कनिष्ठ अभियंता को मेवाड़ केसरी रेस्टोरेंट पुराना बाईपास रोड पर परिवादी से रिश्वत की राशि 11500 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है और रिश्वत की राशि 11500 आरोपी पवन राठौर की पहनी हुई पेंट की बाई जेब से बरामद की है. वहीं, अन्य आरोपी राजेंद्र कुमार सैनी कनिष्ठ अभियंता को डिटेन किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. 


रिपोर्टर:- केके शर्मा