Kota: एडीजी गोविंद गुप्ता ने तमाम जानकारियां हासिल करने के बाद कहा कि कोटा की व्यवस्था बहुत ही माकूल हैं और यहां जिला प्रशासन और पुलिस का तालमेल बहुत ही अच्छा है. मैंने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से बात की है यहां के हालात अच्छे हैं. ऑक्सीजन और बेड की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. पुलिस अपनी भूमिका पूरी तरह से निभा रही है. वीते दिन  कर्फ्यू की पालना भी अच्छे तरीके से कोटा में करवाया गया.  उम्मीद है कि तीसरी लहर से भी हम लोग जल्द ही निजात पा लेंगे. साक्षी गुप्ता ने यह भी कहा हमारे पुलिसकर्मी रात में कड़ाके की सर्दी में काम कर रहे हैं. उनके लिए भी कुछ अच्छा सोचा है. जल्द ही उसे लागू करेंगे ताकि पुलिस का मनोबल बढ़ सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Kota: देर रात ट्रेन से कटकर छात्र-छात्रा ने की खुदकुशी, चंबल पुलिया पर मिले शव
इस बैठक में आइजी रविदत्त गौड़, जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत,एसपी कावेंद्र सिंह, सीएमएचओ भूपेंद्र तंवर सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार कोरोना को लेकर बेहद सजग हैं और संवेदनशील है. इसीलिए एडीजी लेवल के अधिकारी यहां पर खुद मॉनिटरिंग करने पहुंचे हैं और अधिकारियों से जानकारियां जुटा रहे हैं. खुद सभी व्यवस्थाएं चेक कर रहे हैं. जिला प्रशासन मीडिया और सामाजिक संस्थाओं की मदद से हम तीसरी लहर पर भी जल्द ही काबू पाने में कामयाब होंगे.


Report: Himanshu Mittal