Kota: 15 साल की बेटी की गला घोट करके हत्या (Kota Girl Murder) करने का मामला आज कोटा बंद (Kota band) तक पहुंच गया है. आरोपी ट्यूशन टीचर (Tution Teacher) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर के कोटा व्यापार महासंघ (Kota Trade Federation) ने आज कोटा बंद बुलाया है. घटना को 5 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है और आरोपी ट्यूशन टीचर पुलिस गिरफ्त से दूर है. आरोपी ट्यूशन टीचर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर के यह बंद बुलाया गया है, जिसे सभी व्यापारिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है. सुबह की शुरुआत के साथ ही कोटा (Kota News) में बंद का असर भी नजर आ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: कलयुगी बेटे ने अपनी मां के पेट में मारी लात, कुछ ही घण्टों बाद हुई मौत


कोटा में निजी स्कूल और कॉलेज भी बंद
एक तरफ जहां शहर के सभी बाजार बंद है तो शैक्षणिक संस्थानों को भी आज बंद रखा गया है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (private School Association) और प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन की तरफ से भी बंद का आह्वान किया गया है और अपने अपने शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं. शहर के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) अभी 2 घंटे के लिए बंद रहेंगे तो शहर की अनाज मंडी भामाशाह कृषि उपज मंडी भी आज आधा दिन के लिए बंद रखी गई है. 


यह भी पढ़ें- Horoscope: कुंभ, मकर और ये राशी वाले रखे इन बातों का ध्यान, जानें अपना आज का राशिफल


पुलिस की प्रतिष्ठा का सवाल बना आरोपी टीचर की गिरफ्तारी
5 दिन के बाद भी आरोपी ट्यूशन टीचर की गिरफ्तारी नहीं होने के साथ कोटा पुलिस (Kota Police) की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा हो रहा है. कोटा पुलिस किसी भी एंगल पर कोई भी लापरवाही नहीं बरत रही कोटा सिटी एसपी (Kota City SP) केसर सिंह शेखावत ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर के 30 टीमें बनाई हुई है जो अलग-अलग देशों में जाकर के दबिश दे रही है. कई डीएसपी और करीब एक दर्जन थानाधिकारी स्तर के अधिकारी लगातार आरोपी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन आरोपी ट्यूशन टीचर पुलिस की गिरफ्त से दूर है.