Kota: जिले में गेपरनाथ मंदिर के पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) पर पिकनिक मनाने गए लोग कल देर शाम चट्टानों के बीच नाले में फंस गए. 7 दोस्त यहां पिकनिक मनाने गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी दौरान जब वो वापस लौट रहे थे तो अचानक नाले में तेज बहाव हुआ और वो चट्टानों के बीच फंस गए. जैसे तैसे दो दोस्त बाहर निकल कर आए और उन्होंने गश्त कर रहे वनकर्मियों को सूचना दी. 


यह भी पढे़ं- Baran: थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, गर्म राख में झुलसे 4 मजदूर


 


सूचना मिलते ही वन विभाग का बचाव दल मौके पर पहुंचा और चट्टानों के बीच फंसे लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला. रात का वक्त होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में वन कर्मियों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी. 


वन कर्मियों ने रस्सी, ड्रैगन लाइट सहित अन्य संसाधनों की मदद से नाले के ऊपर चट्टान पर फंसे सभी 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.


Reporter- KK Sharma